सांसद संतोष पाण्डे का आकस्मिक दौरा, मीडिया से की चर्चा
सांसद संतोष पाण्डे का आकस्मिक दौरा, मीडिया से की चर्चा
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- राजनांदगांव जिले के सांसद संतोष पांडे आज धर्मनगरी डोंगरगढ़ के आकस्मिक दौरे पर पहुंचे। वे चंद्रिका डड़सेना के निवास संस्कार कार्यक्रम में गये थे और लौटते वक्त डोंगरगढ़ स्थित नवीन विश्राम गृह पहुंचे जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की साथ ही मीडिया से भी चर्चा की। डोंगरगढ़ पर्यटन विभाग के श्रीनिवास राव बाबू ने सांसद संतोष पांडे को प्रसाद योजना की जानकारी देते हुए उसमे आने वाली
समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने हर संभव मदद कर प्रसाद योजना को डोंगरगढ़ में सुचारू रूप से लागू करवाने का आश्वासन दिया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सांसद श्री पांडे ने पंचायत चुनाव में बहुमत के साथ बीजेपी के प्रत्याशियों के विजय होने की बात कही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के एक वर्ष के कार्यकाल में ही इतनी हलाकान हो गई है कि वे इसका
जवाब देने के लिए बेसब्री से पंचायत चुनाव के मतदान तारीख का इंतजार कर रही है। खासतौर पर किसानों के साथ किये गए छल का मुंहतोड़ जवाब किसान देने के लिए तैयार है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अमित जैन, मंडल महामंत्री विजेन्द्र सिंह ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि नईम खान, सुमीत ताम्रकार, हरीश मोटघरे, प्रिंस कक्कड़, अखिलेश खोब्रागढ़े सहित अन्य उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100