Uncategorized

CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में आज भी छाए रहेंगे बादल, हो सकती है भारी बारिश, घर से निकलने से पहले जान ले मौसम का हाल

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ समेत देश में रविवार से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा था कि, नौतपा की शुरुआत के साथ तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन हुआ कुछ उल्टा। ऐसा इसलिए क्योंकि नौतपा की शुरुआत की शुरआत में ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार को दिन भर बादल छाए रहें और शाम को हल्की बारिश भी हुई। बादल छाए रहने और हल्की बारिश के चलते लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में दिन भर बादल छाए रहेंगे और शाम को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के साथ कई अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Pathalgaon News: हरे सोने की खेती ने चमकाई छत्तीसगढ़ के किसानों की किस्मत, हो रहे खूब मालामला, इन राज्यों में है भारी डिमांड 

आज भी छाए रहेंगे बादल

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही शाम को बारिश भी हो सकती है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग समेत छत्तीसगढ़ के कई अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकरी के अनुसार, बालोद, राजनांदगांव, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, गरियाबंद, कोरबा समेत कई जिलों तेज आंधी के साथ जमकर बारिश होगी। बता दें कि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है।

यह भी पढ़ें: Citizenship Cancels Latest News: 25 हजार से ज्यादा मुस्लिम महिलाओं की नागरिकता एक झटके में ख़त्म.. बैंक खाता भी फ्रीज, जानें क्या है इसकी वजह

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में जल्द मानसून की एंट्री हो सकती है। इतना ही नहीं अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी। वहीं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश के चलते औसतन तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के कई जिलों में 5 दिनों तक तेज हवाओं और बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button