छत्तीसगढ़

भाजपा मण्डल कुण्डा ने दामापुर एवं अतरिया में सुनी मन की बात

मन की बात

भाजपा मण्डल कुण्डा ने दामापुर एवं अतरिया में सुनी मन की बात

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव जी के आह्वान पर एवं जिला अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी के निर्देशानुसार भाजपा मण्डल कुण्डा के अध्यक्ष बालमुकुंद चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में कुण्डा मण्डल अंतर्गत बूथों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रेडियो से मन की बात की 122 वे एपिसोड को सुनी श्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात के 122 वे एपिसोड को संबोधित करते हुए एपिसोड की शुरुवात में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है हमारे संकल्प साहस और बदलते भारत की तस्वीर है और इस तस्वीर ने पूरे भारत देश को देश-भक्ति के भावों से भर दिया है तिरंगे में रंग दिया है प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना की पराक्रम की भी सराहना की उन्होंने ने कहा भारत की सेना ने आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया इस अवसर पर बीजेपी के कुंडा मंडल के वरिष्ठ श्री दसरू साहू जी जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति प्र अश्वनी यदु जी दामापुर सरपंच प्र बहादुर खान जी ग्राम पंचायत दामापुर के पंच गोलू साहू जी अतरिया खूर्द ग्राम पंचायत के पंच अनिल यादव जी मन्नू साहू जी बीजेपी के कार्यकर्ता लल्ला कुंभकार जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button