Dividend Stocks: 14 साल बाद कंपनी का बड़ा तोहफा, फ्री शेयर के साथ डिविडेंड की बारिश

Dividend Stocks: अशोक लीलैंड ने अपने शेयरधारकों को एक बड़ी खुशी दी है। कंपनी ने 14 साल बाद फिर से 1:1 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास 1 शेयर है, तो आपको 1 और फ्री मिलेगा। पिछली बार कंपनी ने 2011 में ऐसा बोनस दिया था। हालांकि, अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं हुआ है।
शानदार मुनाफा और बढ़ता कारोबार
मार्च 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 38.4% बढ़कर 1246 करोड़ रुपये हो गया है। एक वर्ष पहले यही मुनाफा 900 करोड़ रुपये था। इसमें 173 करोड़ रुपये के टैक्स क्रेडिट का बड़ा योगदान रहा। तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू भी 5.7% बढ़कर 12,580 करोड़ करोड़ हुआ। साथ ही EBITDA 12.5% बढ़कर 1791 करोड़ रुपये पहुंच गया और EBITDA मार्जिन 15% हो गया है।
डिविडेंड के साथ बोनस शेयर की घोषणा
बोनस शेयर के साथ-साथ कंपनी ने डिविडेंड भी बांटने की घोषणा की है। प्रति शेयर 4.25 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी इसके लिए कुल 1248 करोड़ रुपये खर्च करेगी। पूरे वित्त वर्ष 2025 की बात करें तो टैक्स के बाद कंपनी का मुनाफा 26% बढ़कर 3303 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 2618 करोड़ रुपये था।
शेयरों में शानदार तेजी का अनुमान
अशोक लीलैंड के शेयर शुक्रवार 23 मई 2025 को 0.23% की मामूली गिरावट के साथ 238.26 पर बंद हुआ था। बीते पांच सालों की बात करें तो, कंपनी के शेयरों में 445% से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं, बोनस और डिविडेंड की घोषणा होने के बाद निवेशकों में भारी उत्साह दिख रहा है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इस शेयर में भारी उछाल देखने के मिल सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।