छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

अपराधियों को सजा दिलवाने फास्ट ट्रेक बनाये मुख्यमंत्री

भिलाई। छत्रपति शिवाजी सेना के पदाधिकारियों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन से मांग की है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। पदाधिकारियों ने खाद्य पदार्थों में मिलावट को सबसे जघन्य अपराध माना है।

सेना के पदाधिकारियों ने कहा है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करना जहर परोसने के बराबर है। इससे लोगों की जान जा रही है। पदाधिकारियों का कहना है कि दूध में जिस  केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है उससे छोटे-छोटे बच्चे मौत की आगोश में जा रहे हैं।

इन्होंने मध्यप्रदेश शासन की तर्ज पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी एक फास्ट ट्रैक बनाने की मांग की है, जिससे मिलावटखोरों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई हो। पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट को सबसे बड़ा अपराध माना जाए और इसमें लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि प्रदेश में मिलावटखोर बेनकाब हो सके और मिलावट पर रोक लग सके।

Related Articles

Back to top button