Manish Sharma Death News: सपा नेता की दर्दनाक मौत.. 15 दिन पहले ही हुई थी शादी, सामने आई ये बड़ी वजह

Manish Sharma Death News: आकाश सोनी, अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां तेज आंधी में दीवार गिरने से समाजवादी पार्टी के नेता मनीष शर्मा (SP leader Manish Sharma Death) की दर्दनाक मौत हो गई है। शहर के सेंटर पॉइंट इलाके में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब रिलायंस शोरूम के बराबर में स्थित तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला एवं महानगर अध्यक्ष मनीष शर्मा उर्फ मुनेश शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Read More: Operation Sindoor: बिहार के बाद अब इस राज्य में उठी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग, कहा ‘… बच्चे जानेंगे सेना का शौर्य’
हॉलमार्क के ऑफिस की दीवार ढही
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज आंधी के चलते हॉलमार्क के ऑफिस की दीवार ढही और उसी दौरान मनीष शर्मा (SP leader Manish Sharma) वहां खड़े थे। गिरती हुई दीवार की चपेट में आकर उन्हें गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तत्काल जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे अस्पताल पहुंचे।
Read More: Apollo Sage Hospital Bhopal News: अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में मध्य प्रदेश का एकमात्र आधुनिकतम हीमेटोलॉजी यूनिट, रक्त से संबंधित बीमारियों का होगा उपचार
15 दिन पहले ही हुई थी शादी
मृतक के भाई गौरव शर्मा ने बताया कि, मनीष शर्मा (SP leader Manish Sharma) की महज़ 15 दिन पहले ही शादी हुई थी। वे बाबरी मंडी के निवासी थे और समाजवादी पार्टी के छात्र सभा में भी 2007 के आसपास जिला अध्यक्ष रह चुके थे। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, मनीष शर्मा (SP leader Manish Sharma) तीन भाइयों में से एक थे और उनके माता-पिता जीवित हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ये भी जानने का प्रयास कर रही है कि इमारत की स्थिति और निर्माण में कोई लापरवाही तो नहीं थी।

Manish Sharma Death News/Image Credit: IBC24