Uncategorized

Petrol Diesel Price Today: डीजल की कीमत 88 रुपए लीटर, पेट्रोल भी आया 95 रुपए से नीचे, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price Today: डीजल की कीमत 88 रुपए लीटर / Image Source: File

नई दिल्ली: Petrol Diesel Price Today भारत में पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव के अनुसार रोजाना नया रेट जारी किया जाता है। महंगाई के इस दौर में तेजी से बढ़ते ईंधन के दाम को लेकर आम जनता बेहद परेशान है। ऐसे में मंगलवार, 20 मई के दिन पेट्रोल और डीजल की नए दाम (Petrol Diesel Rates) जारी किए गए हैं।

Read More: CG Weather Update Today: आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, राजधानी रायपुर समेत इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी, यहां पढ़ें मौसम अपडेट 

Petrol Diesel Price Today आज जारी नए दाम के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कुछ शहरों में ईंधन में दाम में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। ऐसे में आपको अपनी गाड़ी का टैंक फुल करवाने से पहले ईंधन का रेट चेक कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम क्या है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
  • जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
  • वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • इसके अलावा, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर है।

भारत के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.77 87.67
प्रयागराज 94.77 87.92
आंध्र प्रदेश 108.35 96.22
बिहार 105.58 92.42
छत्तीसगढ़ 100.35 93.3
कर्नाटक 102.92 88.99
केरल 107.3 96.18
मध्य प्रदेश 106.22 91.62
महाराष्ट्र 103.44 89.97
ओडिशा 101.39 92.96
राजस्थान 104.72 90.21
सिक्किम 101.75 88.95
तमिलनाडु 100.8 92.39
तेलंगाना 107.46 95.7
पश्चिम बंगाल 104.95 91.76
अंडमान और निकोबार 82.46 78.05
अरुणाचल प्रदेश 90.66 80.21
असम 98.19 89.42
चंडीगढ़ 94.3 82.45
दादरा और नगर हवेली 92.56 88.5
दमन और दीव 92.37 87.87

Read More: #SarkarOnIBC24: मुर्शिदाबाद का सच आया सामने?.. SIT रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ‘हिन्दू समुदाय था निशाने पर’.. शुरू हुई सियासी बयानबाजी..

Related Articles

Back to top button