Uncategorized

CG Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. रायपुर-बिलासपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें फिर हुई रद्द, परेशानी से बचने के लिए देख लें पूरी लिस्ट

CG Train Cancelled/Image Credit: IBC24 File

CG Train Cancelled: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। गर्मी के मौसम में ज्यादातर लोग छुट्टियां मनाने बाहर जाने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट और देरी से परिचालन के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे भी बड़ी परेशानी तब हो जाती है, जब ट्रेनों को रद्द कर दिया जाए। बता दें कि, SECR ने अपनी कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। दरअसल, निपनिया यार्ड ईस्ट एंड पर रिलिविंग गर्डर की डी- लॉन्चिंग का काम होगा, जिसके कारण SECR की 4 ट्रेनें रद्द रहेंगी तो वहीं गामहारीया और सीनी सेक्शन में अधोसंरचना कार्यों के तहत टीआरटी  मशीन द्वारा पटरियों के मरम्मत कार्य के लिए मेगा ब्लॉक किया जाएगा, जिस वजह से 3 ट्रेनें रद्द रहेंगी और 4 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं।

Read More: Amrit Bharat Station Scheme: 103 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट, छत्तीसगढ़ के इन पांच स्टेशन का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, मिलेंगी ये सुविधाएं

रद्द ट्रेनों का सूची

  1. दिनांक – 21 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
  2. दिनांक – 21 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
  3. दिनांक – 22 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़ रोड – रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
  4. दिनांक – 22 मई 2025 को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर – कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।
  5. 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 21, 24, 28, 31 मई व 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून को रद्द।
  6. 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 21 मई व 04, 11, 18, और 25 जून को रद्द रहेगी। टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या रद्द।
  7. 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 22 मई व 05, 12, 19 व 26 जून को रद्द रहेगी।

Read More: Janjgir-Champa Crime News: हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मारपीट के बाद हुई थी युवक की मौत 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  1. दिनांक 20 व 27 मई एवं 03, 10, 17 व 24 जून 2025 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब के रास्ते चलेगी।
  2. दिनांक 22 मई एवं 01, 08, 15, 22 व 29 जून 2025 योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक के रास्ते चलेगी।
  3. दिनांक 20 व 27 मई एवं 03, 10, 17 व 24 जून 2025 को आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कान्ड्रा-सीनी (टाटानगर छोड़कर) के रास्ते चलेगी।
  4. दिनांक 24 व 31 मई एवं 07, 14, 21 व 28 जून 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सीनी-कान्ड्रा-(टाटानगर छोड़कर) के रास्ते चलेगी।

Related Articles

Back to top button