Amrit Bharat Station Scheme: 103 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट, छत्तीसगढ़ के इन पांच स्टेशन का भी वर्चुअली उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, मिलेंगी ये सुविधाएं

Amrit Bharat Station Scheme: बिलासपुर। भारतीय रेलवे की दूरदृष्टिपूर्ण पहल “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत देश के विभिन्न जगहों पर स्थित रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में 22 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण/राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित 05 प्रमुख स्टेशनों का भी लोकार्पण किया जाएगा, जिनमें डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा, अंबिकापुर स्टेशन शामिल है।

Amrit Bharat Station Scheme/Image Credit: IBC24
Read More: Building Collapse: बड़ा हादसा, बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल, मचा हड़कंप
अमृत भारत स्टेशन योजना भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य स्टेशनों को पुनर्विकसित कर उन्हें यात्री सुविधाओं, संरचना, प्रौद्योगिकी और सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में आधुनिक और भविष्योन्मुख बनाना है।इस योजना के माध्यम से रेलवे स्टेशन न केवल यात्री सुविधाओं के केंद्र होंगे, बल्कि वे सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में भी विकसित होंगे। इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है:
Read More: Jio Finance Share Price: रफ्तार पकड़ रहा जियो फाइनेंस, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो नहीं तो पछताओगे – NSE: JIOFIN, BSE: 543322
- अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं, जैसे आधुनिक प्रतीक्षालय, स्वच्छ शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर
- डिजिटल सूचना प्रणाली और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड्स
- ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा, वर्षा जल संचयन, ऊर्जा दक्षता
- स्टेशन परिसरों का सौंदर्यीकरण, भित्तिचित्र, हरित क्षेत्र और स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाले तत्व
- दिव्यांगजन के लिए सुगम पहुंच, टैक्टाइल पाथ, रैम्प आदि
- व्यवस्थित यातायात और पार्किंग व्यवस्था

Amrit Bharat Station Scheme/Image Credit: IBC24
छत्तीसगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य
छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन इस योजना के तहत किया गया है, जिनपर कुल अनुमानित लागत ₹1680 करोड़ है। इन स्टेशनों पर अधोसंरचना विकास, अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण तथा स्थानीय कला और विरासत को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ।

Amrit Bharat Station Scheme/Image Credit: IBC24
Read More: Suzlon Share Price: सुजलॉन का शेयर बनेगा रॉकेट, एक्सपर्ट ने कहा- अबकी बार रफ्तार तय – NSE:SUZLON, BSE:532667
छत्तीसगढ़ के अमृत भारत स्टेशन (Amrit Bharat Station of Chhattisgarh)
1. भाटापारा 2. भिलाई पावर हाउस 3. तिल्दा नेवरा 4. बिल्हा 5. भिलाई 6. बालोद 7. दल्ली राजहरा 8. भानुप्रतापपुर 9. हथबंद 10. सरोना 11. मरोदा 12. मंदिर हसौद 13. उरकुरा 14. निपानिया 15. भिलाई नगर 16. रायपुर 17. दुर्ग 18. राजनांदगांव 19. डोंगरगढ़ 20. रायगढ़ 21. बाराद्वार 22. चाम्पा 23. नैला-जांजगीर 24. अकलतरा 25. कोरबा 26. उसलापुर 27. पेंड्रारोड 28. बैकुंठपुर रोड 29. अंबिकापुर 30. बिलासपुर 31. महासमुंद 32. जगदलपुर।

Amrit Bharat Station Scheme/Image Credit: IBC24
Read More: NTPC Green Energy Share: टारगेट हाई, मुनाफा डबल, NTPC ग्रीन एनर्जी में लगाएं दांव, एक्सपर्ट की BUY रेटिंग – NSE: NTPCGREEN, BSE: 544289
इन स्टेशनों का पुनर्विकास राज्य के दूरस्थ एवं औद्योगिक क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने, पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों के जीवनस्तर को सुधारने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम सिद्ध होगा। भारतीय रेलवे “नये भारत” की परिकल्पना को साकार करते हुए अपने स्टेशन पुनर्विकास कार्यक्रमों के माध्यम से देश के हर नागरिक को सुविधा और प्रगति से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

Amrit Bharat Station Scheme/Image Credit: IBC24