Uncategorized

IREDA Share Price: 170 पार होते ही आई रफ्तार, एक्सपर्ट बोले- अब शेयर भागेगा Nonstop – NSE: IREDA, BSE: 544026

(IREDA Share Price, Image Credit: Meta AI)

IREDA Share Price: सोमवार, 19 मई 2025 को ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रूझानों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 271 अंक या 0.33% गिरकर 82,059.42 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 74.40 अंक या 0.30% की गिरावट के साथ 24,945.45 पर पहुंच गया। शुरुआती ट्रेडिंग में बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला।

IREDA के शेयर में मामूली तेजी

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर में आज हल्की तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 0.69% की बढ़त के साथ 174.49 रुपये पर कारोबार कर रहा था। ट्रेडिंग की शुरुआत में यह स्टॉक 174.20 रुपये पर खुला और सुबह 10:36 बजे तक 178.52 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। आज का न्यूनतम स्तर 172.90 रुपये रहा।

52 हफ्तों का प्रदर्शन

IREDA के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में 137.01 रुपये का न्यूनतम और 310 रुपये का अधिकतम स्तर छुआ है। मौजूदा तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 46,840 करोड़ रुपये हो गया है। इससे स्पष्ट है कि निवेशकों का भरोसा कंपनी में बना हुआ है और इसका स्टॉक एक्टिव ट्रेडिंग में बरकरार है।

एक्सपर्ट्स की राय और टारगेट प्राइस

मार्केट एक्सपर्ट कुनाल पराड़ (Kkunal Parar) ने IREDA के स्टॉक को लेकर पॉजिटिव रुख अपनाया है। उन्होंने शेयर का टारगेट प्राइस 195 रुपये तय किया है। मौजूदा भाव से इसमें करीब 10.96% की तेजी की संभावना जताई गई है। एक्सपर्ट ने निवेशकों को इस शेयर को ‘BUY’ यानी खरीदने की सलाह दी है, खासकर मिड टर्म नजरिए से।

 

Related Articles

Back to top button