छत्तीसगढ़

बिलासपुर : आमागोहन समाधान शिविर के दौरान हितग्राहियों से सीएम श्री साय का सीधा संवाद

Breaking –

बिलासपुर : आमागोहन समाधान शिविर के दौरान हितग्राहियों से सीएम श्री साय का सीधा संवाद

श्रीमती विमला साहू ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन के तहत हर महीने एक हजार रुपए मिल रहे हैं, इस पैसे को वो अपने नातिन के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में राशि बैंक में जमा करती हैं

ग्राम मोहली श्री छोटेलाल बैगा ने बताया कि पहले उनका कच्चा था, जहां बारिश में पानी टपकने से लेकर जहरीले जीव जंतुओं का खतरा हमेशा बना रहता था, अब पीएम आवास बनने से जीवन आसान हुआ है, अब सिर पर छत सुनिश्चित हो गया है

श्रीमती दिलेश्वरी ने बताया घर में दो लोगों का आयुष्मान कार्ड बनने से अब उन्हें बीमार होने की स्थिति में किसी तरह की चिंता नहीं रही

Related Articles

Back to top button