Uncategorized

Chhattisgarh DMF Scam: डीएमएफ घोटाले को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई, EOW-ACB ने इस जिले में दी दबिश, ठेकेदार के घर चल रही जांच

अंबिकापुरः Chhattisgarh DMF Scam: छत्तीसगढ़ में DMF घोटाला केस को लेकर EOW और ACB की टीम ने कार्रवाई जारी है। दोनों जांच एजेंसियों की टीमें संयुक्त रूप से इस मामले से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच अब EOW-ACB ने अंबिकापुर के कारोबारी और सप्लायर अशोक अग्रवाल के रामकृष्ण कालोनी स्थित घर पर सोमवार सुबह छापा मारा है। फिलहाल ACB-EOW की टीम मामले से जुड़े दस्तावेज की पड़ताल कर रही है।

Read More : Road Accident News: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता और पु​त्री की मौत 

Chhattisgarh DMF Scam: मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार अशोक अग्रवाल के खिलाफ DMF घोटाले में दर्ज FIR है। उन्होंने बस्तर में सप्लाई और ठेकेदारी का काम किया था। एक वर्ष पूर्व ED की टीम ने जांच कर दस्तावेज जब्त किए थे। मामले में EOW ने FIR दर्ज की है। बताया गया है कि अशोक अग्रवाल का नाम EOW की FIR में है।

Read More : Free Fire Max Redeem Codes: गेम को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए रिडीम करें ये कोड्स 

3 दिनों में दूसरी कार्रवाई

ACB-EOW की पिछले 3 दिनों में यह दूसरी कार्रवाई है। शनिवार को ACB-EOW की टीम ने धजाराम अशोक अग्रवाल के संचालक अशोक कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल के घर छापा मारा था। टीम ने जांच के दौरान 19 लाख 1 हजार कैश और ठेके संबंधित दस्तावेज जब्त किए थे।

Related Articles

Back to top button