Dhamtari Accident News: सड़क हादसे में दो जिगरी दोस्तों की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी थी ठोकर

धमतरी: Dhamtari Accident News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो जिगरी दोस्त की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर
Dhamtari Accident News: दअरसल अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा निवासी पारख प्रकाश कंवर अपने जिगरी दोस्त टिकेश्वर यादव के साथ बाइक में सवार होकर धमतरी निजी काम से गए थे। देर शाम वापस लौटते वक्त अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोमा के पास अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। टक्कर जबरदस्त थी की दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक डोमा के रहने वाले बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस हादसे गांव में मातम पसरा है वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के ख़िलाफ़ मामला पंक्तिबद्ध कर जाँच में जुट गई है।