GOVT Employees Retirement Age Hike News: सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र 65 साल! हो जाएगी बल्ले-बल्ले, इस दिन मिलेगी बड़ी सौगात

भोपाल: GOVT Employees Retirement Age Hike News सरकारी कर्मचारियों के लिए एक दिल खुश कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी इस संबंध में अधिकारिक तौर पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी दिनों में होने वाली कैबिनेट बैठक में आयुष विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। बता दें कि इससे पहले सरकार ने एलोपैथी डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल की थी और अब आयुष कॉलेजों के डॉक्टरों और शिक्षकों कें रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की तैयारी चल रही है।
GOVT Employees Retirement Age Hike News मिली जानकारी के अनुसार आयुष विभाग ने कॉलेजों में तैनात डॉक्टरों और शिक्षकों की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। माना जा रहा है कि आगामी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इस कदम से उन हज़ारों आयुष डॉक्टरों और शिक्षकों को राहत मिलेगी जो अभी भी काम करते रहना चाहते हैं और जिन्हें हर साल रिटायर कर देना स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ा रहा था।
आपको बता दें कि यह फैसला आयुष डॉक्टरों की लगातार हो रही कमी को देखते हुए लिया गया है। हर साल करीब 15-20 डॉक्टर रिटायर हो जाते हैं, लेकिन उनके मुकाबले नई भर्तियाँ नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में अनुभव रखने वाले डॉक्टरों को कुछ साल और बनाए रखना सरकार के लिए ज़रूरी हो गया है।
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और पशु चिकित्सा शिक्षा के कॉलेजों में फैकल्टी की सेवानिवृत्ति की आयु पहले से ही 65 साल है, इसलिए आयुष कालेज के शिक्षक व डॉक्टर भी आयु सीमा 65 साल करने की मांग कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में भी डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से बढ़ाकर 65 साल की जा चुकी है। इसका बड़ा कारण यह है कि अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या आवश्यकता से कम है।