Uncategorized

Korba news: SECL की मानिकपुर खदान में ठेका कंपनी के मैनेजर और चालकों के बीच हुई मारपीट, घायल कंपनी के मैनेजर अस्पताल में भर्ती

कोरबा: korba news, एसईसीएल की मानिकपुर खदान में कार्यरत ठेका कंपनी कलिंगा के मैनेजर और चालकों के बीच शनिवार को गंभीर विवाद हो गया। जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घटना के बाद कंपनी के मैनेजर मोहंती को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब कंपनी ने कुछ चालकों का तबादला उड़ीसा करने का आदेश दिया। चालकों का कहना है कि वे सभी पास के ही गांवों के निवासी हैं और स्थानांतरण के निर्णय से वे असहमत हैं। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई।

read more: CG News: छत्तीसगढ़ में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 60 लाख लेकर थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, अब जेल में कटेगी बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता की रातें

चालकों का आरोप है कि विवाद के दौरान कंपनी के गार्ड और बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट की। वहीं, कंपनी प्रबंधन का कहना है कि चालकों ने पहले हमला किया और उनके स्टाफ को चोटें आईं। घटना के बाद बड़ी संख्या में चालक मानिकपुर पुलिस थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती मैनेजर मोहंती की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

read more: CG land registration: छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री में हुए 10 क्रांतिकारी बदलाव! वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने दी एक-एक रिफॉर्म की जानकारी …देखें

Related Articles

Back to top button