मुख्यमंत्री रेडियोवार्ता ‘लोकवाणी की छठवीं कड़ी‘ में आम जनता से हुए रू-ब-रू राज्य सरकार के एक वर्ष के कामकाज का दिया ब्यौरा

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ विनोद कुमार साहू कांकेर-मुख्यमंत्री रेडियोवार्ता ‘लोकवाणी की छठवीं कड़ी‘ में
आम जनता से हुए रू-ब-रू
राज्य सरकार के एक वर्ष के कामकाज का दिया ब्यौरा
मुख्यमंत्री की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी के छठवीं प्रसारण को आज लोगों ने उत्साहपूर्वक सुना। जिला मुख्यालय कांकेर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण स्थित छात्रावास में भी लोकवाणी को सुनने की व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की छठवीं कड़ी में छत्तीसगढ़ वासियों को नववर्ष 2020 की बधाई देते हुए कहा कि आपकी शुभकामनाएं और सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा तो निश्चित तौर पर आगामी वर्षों में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल देंगे। उन्होंने कहा कि हमने अपनी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को ‘सेवा और जतन का एक साल‘ कहा है। लोकवाणी में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह कहते हुए संतोष है कि हम प्रदेश के ग्रामीणों, किसानों और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य कमजोर तबकों को राज्य के विकास के साथ जोड़ने में सफल हुए हैं। शिक्षा से रोजगार तक, युवाओं को सर्वांगीण विकास के अवसर देने से लेकर सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाने तक हर उपाय हमने किया है। राज्य सरकार के चैतरफा प्रयासों के कारण विश्वव्यापी मंदी का असर छत्तीसगढ़ के जनजीवन को तनिक भी नहीं छू पाया, बल्कि इस दौर में विकास के नए प्रतिमान स्थापित हुए।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100