लंबित प्रकरणों को तत्परता से निपटाएं
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- कलेक्टर डी. सिंह ने शनिवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होने समस्त एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि भू-अर्जन, ई कोर्ट, भू-बंटन एवं लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों को तत्परता से निपटाएं। उन्होने राजस्व अधिकारियों से कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियां शुरू कर दें। उन्होने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत नए मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं काटने चल रहे कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी एसडीएम से कहा कि मतदान केंद्रों का सतत भ्रमण कर अभिहित अधिकारी एवं बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यो की निगरानी रखें। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, डिप्टीकलेक्टर आरके तंबोली, आरआर चुरेंद्र सहित तहसीलदार उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117