गला दबाकर पत्नी को मारकर पति ने स्वयं कर लिया आत्महत्या

May 17, 2025
गला दबाकर पत्नी को मारकर पति ने स्वयं कर लिया आत्महत्या
शादी के चंद महीने में ही खुशियां बदली मातम में
डेहरी के बाद पथर्रीकला में नवविवाहित दम्पत्ति के बीच हत्या और आत्महत्या का मामला
अनिल/बेमेतरा – परपोड़ी थाना क्षेत्र के पथर्रीकला गाँव से नवविवाहित जोड़े के मर्डर व सुसाइड का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमे पति ने अपने पत्नी की निर्मममतापूर्वक गला दबाकर हत्या करने के पश्चात स्वयं पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों नवविवाहित दम्पत्ति की शादी चन्द महीने पहले ही हुई थी। वही इस सनसनीखेज वारदात से गाँव मे मातम पसर गया है।
हालाँकि इस घटना की सूचना पर परपोड़ी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों मृतक दम्पत्ति की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं पंचनामा तैयार करते हुए मर्ग कायम कर मामले में विवेचना शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि इस घटना के एक दिन पूर्व ही देवकर चौकी क्षेत्र के डेहरी गाँव में इसी तरह पति ने पत्नी की जान लेने की कोशिश कर स्वयं आत्महत्या कर लिया।