Jodhpur Love Jihad Case: प्यार की आड़ में लव जिहाद! नाबालिग बेटी का धर्म परिवर्तन कर जबरन निकाह, मां के गुहार पर कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

जोधपुर: Jodhpur Love Jihad Case: राजस्थान हाईकोर्ट में सोमवार को उस वक्त नया मोड़ आया जब एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के लव जिहाद के शिकार होने का गंभीर आरोप लगाया। मामला हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के माध्यम से पहुंचा जिसमें मां ने दावा किया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर पहले धर्म परिवर्तन करवाया गया और फिर जबरन निकाह करवा दिया गया। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई और नाबालिग लड़की को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। इसके बाद राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
तीन महीने से चक्कर काट रहे परिजन
Jodhpur Love Jihad Case: परिजनों का आरोप है कि वे पिछले तीन महीनों से जोधपुर पुलिस के चक्कर काटते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो वे झालावाड़ से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिले और उनसे न्याय की गुहार लगाई। पूर्व मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद जोधपुर पुलिस ने आखिरकार मामला दर्ज किया।
निकाह और धर्म परिवर्तन पर उठे सवाल
Jodhpur Love Jihad Case: मां का कहना है कि बेटी अभी नाबालिग है और उसे झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराया गया। इसके बाद उसके साथ जबरन निकाह किया गया। अधिवक्ता राजपुरोहित ने कोर्ट में “लव जिहाद” का उल्लेख करते हुए मामले की गंभीरता को रेखांकित किया।
उम्र सत्यापन और बालिका गृह भेजने का आदेश
Jodhpur Love Jihad Case: कोर्ट ने सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक चौधरी को निर्देश दिए कि लड़की की उम्र से संबंधित प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच की जाए। साथ ही 26 मई तक उम्र सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक लड़की को बालिका सुधार गृह में रखने का निर्देश दिया गया है।
न्याय की आस में परिजन
Jodhpur Love Jihad Case: लड़की की मां ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि यह केवल उनकी बेटी की नहीं, बल्कि समाज की बेटियों की सुरक्षा का सवाल है। उन्होंने न्यायपालिका से भरोसा जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।