Uncategorized

PM Modi Trump Controversial Photo: कांग्रेस नेता ने की PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की विवादित फोटो पोस्ट, भड़के भाजपा कार्यकर्ता, देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

PM Modi Trump Controversial Photo | Image Source | IBC24

हरदा: PM Modi Trump Controversial Photo:  जिले में राजनीतिक गर्माहट उस समय और बढ़ गई जब नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता अमर रोचलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक विवादित फोटो को अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया। फोटो में मोदी घुटनों पर बैठे हुए दिखाए गए हैं और ट्रंप खड़े हैं। साथ ही उसमें लिखा था “मैं देश नहीं झुकने दूंगा, पर अपने मालिकों के लिए खुद झुक जाऊंगा।”

Read More : CCS Meeting On Operation Sindoor: PM मोदी ने आज अचानक बुलाई CCS अहम बैठक, ऑपरेशन सिंदूर और सुरक्षा हालात की होगी समीक्षा

PM Modi Trump Controversial Photo:  इस पोस्ट के सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में तीव्र आक्रोश फैल गया। करीब आधा सैकड़ा भाजपा कार्यकर्ता हरदा की सिटी कोतवाली पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए अमर रोचलानी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।

Read More : BJP Tiranga Yatra In CG: ऑपरेशन सिंदूर की सफतला पर छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी की तिरंगा यात्रा, CM विष्णुदेव साय होंगे शामिल

PM Modi Trump Controversial Photo:  भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब देश हाल ही में पाकिस्तान के साथ सैन्य तनाव से गुजरा है और हर दल राष्ट्रीय एकता का समर्थन कर रहा है, ऐसे समय में इस तरह की पोस्ट देश की गरिमा और प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाली है। उनका आरोप है कि यह सिर्फ एक राजनीतिक टिप्पणी नहीं, बल्कि राष्ट्रविरोधी मानसिकता का प्रदर्शन है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब अमर रोचलानी ने सोशल मीडिया पर विवादित सामग्री पोस्ट की हो। अप्रैल 2024 में भी उनके खिलाफ विशेष समुदायों के खिलाफ वैमनस्य और शत्रुता फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।

Related Articles

Back to top button