छत्तीसगढ़

31वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह आज से शुरू जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से निकाली मोटर साइकिल रैली स्कूली बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के जरिये लोगों को किया जागरूक

31वां यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह आज से शुरू
जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से निकाली मोटर साइकिल रैली
स्कूली बच्चों ने नुक्कड़-नाटक के जरिये लोगों को किया जागरूक
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जिले में आज शनिवार 11 जनवरी से 17 जनवरी तक यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गया है। आज जिला और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से मोटर सायकिल रैली निकालकर लोगों को खासकर युवाओं को हेलमेट और यातायात सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति जागरूक किया। मोटर सायकिल रैली में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग सहित जिला और पुलिस विभाग के
अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। यह रैली मुख्य चौक-चौराहों होकर गुजरी। लोगों ने जिला और पुलिस प्रशासन की इस पहल को शानदार बताया। उन्होंने भी अपने बच्चों और स्वयं भी बाईक चलाते समय हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का सही ढंग से पालन करने की बात
कही। स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। नुक्कड़ नाटक में मदिरापान करके वाहन न चलाने का भी संदेश था। 
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने बताया कि यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रदर्शनी, जागरूकता शिविर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिसमें वाहन चालकों को समझाईश दी जायेगी। यथासंभव स्कूल-कॉलेजों में भी निबंध प्रतियोगिता, परिचर्चा आदि भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने लोगों से बाईक चलाते समय हेलमेट पहनने की सलाह दी और यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करने का आग्रह किया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button