छत्तीसगढ़

सरदार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कुंडा का परीक्षा परिणाम 90 और 99 प्रतिशत रहा

सरदार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कुंडा का परीक्षा परिणाम 90 और 99 प्रतिशत रहा

कवर्धा कुंडा – शिक्षा सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित किया गया जिसमें प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट परिणाम रहा कक्षा 12वीं 90 व कक्षा दसवीं का 99 प्रतिशत परिणाम रहा जिसमें 12 वीं की छात्रा कुमारी अंशिका पिता भगत राम यादव 460 अंक हासिल कर 92% से जिले में नवमे स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा दसवीं का छात्र गौतम पिता कमलेश चंद्रवंशी 579 अंक हासिल कर 96.5% प्राप्त कर जिले में सातवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय सरदार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कुंडा के साथ ही साथ अपने माता-पिता एवं विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षकों का नाम रोशन किया उनकी सफलता के लिए विद्यालय के चेयरमेन सुरेंद्र सिंह छाबड़ा एवं प्राचार्या सिमरन कौर मक्कड़ तथा शिक्षकों के साथ ही साथ माता-पिता एवं मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए ।।

Related Articles

Back to top button