India Pak War Live Updates: अमृतसर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था सख्त, ग्रामीणों को किया गया जागरूक: एसीपी यादविंदर सिंह

अमृतसर: India Pak War Live Updates: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। एसीपी एयरपोर्ट अमृतसर, यादविंदर सिंह ने जानकारी दी है कि एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं।
India Pak War Live Updates: एसीपी यादविंदर सिंह ने कहा की एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है। केवल अधिकृत एयरपोर्ट कर्मियों को ही परिसर के अंदर प्रवेश की अनुमति है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और पुलिस दल लगातार गश्त कर रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
India Pak War Live Updates: एयरपोर्ट के आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। ग्रामीणों को सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी गई है और उनसे अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।