Uncategorized

Udne Ki Aasha Written Update 08 May 2025: डांस के चक्कर में रेणुका की बढ़ेगी मुसीबत, सायली पर लगेगा आरोप

Udne Ki Aasha Written Update 08 May 2025/ Image Credit: hotstar

Udne Ki Aasha Written Update 08 May 2025: टीआरपी में सभी के दिलो में छाप छोड़ने वाला शो ‘उड़ने की आशा’ में आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि, रेणुका को अपने क्लास के लिए एक भी स्टूडेंट नही मिलते, जिससे वो बहुत परेशान हो जाती है। इधर, सायली को सड़क के बीच में दुकान लगाने पर खूब कस्टमर मिलते हैं। इधर, रेणुका की डांस क्लास की ओपनिंग सेरेमनी में सायली के होने के लिए उसे दोषी ठहराया जाता है।

Read More: Week 17 TRP Ratings: ‘अनुपमा’ को आगे बढ़ने नहीं दे रही ‘उड़ने की आशा’, टीआरपी पर लगातार कर रही टॉप, यहां देखें इस हफ्ते की रेटिंग्स  

Udne Ki Aasha Written Update 08 May 2025

बाद में, सायाली और सचिन रेणुका की क्लास के लिए स्टूडेंट लाने की प्लानिंग करते हैं। रेणुका एक बेहतरीन बिज़नस वूमेन बनना चाहती है जो अपनी टेलनट से आगे बढ़े। वह खुद का तुलना सायाली से करती है, जिससे उसे दुख होता है। रेणुका को अपनी क्लास के लिए कोई स्टूडेंट नहीं मिलते है तभी अचानक दरवाजे की घंटी बजती है फिर शकुंतला दरवाजा खोलती है। सायाली और सचिन उनके लिए गिफट लेकर शकुंतला के घर आते हैं। सायाली अपनी बात रखते हुए कहती है कि वह उससे डांस सीखना चाहती है। रेणुका सोचती है कि सायाली उसका मजाक बना रही है।

रेणुका से डांस सिखेंगे सचिन-सायली

अपनी मां को विश्वास दिलाने के लिए सचिन और सायाली प्रूफ देने के लिए तैयार हो जाते हैं। गाना बजाते हुए, सचिन और सायली एक साथ डांस करते हैं, लेकिन रेणुका उन दोनों की बुराई करती है। सचिन उसकी माँ से सायली को सिखाने का रिक्वेसट करता है। आखिर में, रेणुका मान जाती है और सायली को डांस सिखाना चालू कर देती है। फिर वह अपनी पूरी एनर्जी से परफार्म करती है। आगे आप देखेंगे कि, अचानक रेणुका को डांस करते वक्त अपने हाथ में दर्द महसूस होता है और वह अपना हाथ मुव नहीं कर पाती।

Read More: Colonel Sophia Qureshi Photos: “शाबाश सोफिया”.. चित्रकार ने कोयले से दीवार पर बनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की नायिका की तस्वीर 

डांस करते वक्त रेणुका को आएगी मोच

सचिन अपनी माँ के पास आता है और उसे प्यार से उसके हाथ में हाथ फैरता है। जैसे ही वह उसके हाथ को छूता है, रेणुका को रिलैक्स फिल करती है। फिर सचिन अपनी माँ को अपनी गाड़ी से घर ले आता है। रेणुका अपने दर्द के बारे में ज्यादा सोचने के कारण गाड़ी से बाहर भी नहीं आ पाती है। वह दूसरों के बारे में सोचने लगती है क्योंकि उसके क्लास के लिए अभी भी कोई स्टूडेंट नहीं मिलने के वजह से उसकी बुराई कर सकते हैं।

परेश का बात नजरअंदाज करेगी रेणुका

इधर, परेश को रेणुका की खराब तबियत के बारे में पता चलता है। सचिन रेणुका का मजाक बनाता है। वहीं, रेणुका के गले में एक साइड मोच आ जाता है। रिया से गलती से झटका लग जाता है, जिससे उसके गले में और दर्द होता है। वहीं, आकाश और तेजस समझ नहीं पाते कि क्या हुआ है। रोशनी अपनी सास को दिलासा देने कि कोशिश करती है। तभी सचिन पूरी बात सबको बताता है, लेकिन कोई सीरियस नहीं लेता है।

Udne Ki Aasha Written Update 08 May 2025: मोच से लिए भी सायली को जिम्मेदार ठहराएगी रेणुका

परेश अपनी पत्नी को सलहा देता है कि इस एज में डांस स्टार्ट करने से पहले उसे कुछ टाइम लेना चाहिए, लेकिन रेणुका परेश की कोई भी सलाह नहीं सुनना चाहती। फिर से रेणुका सायली को गलती ठहराती है जो अपनी सास से डांस सीखने गई थी। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा। कल के एपिसोड में आप देखेंगे की आखिर में शकुंतला एक ऐसी औरत को लाती है जो दर्द को दूर करने में एक्सपर्ट है । लेकिन रेणुका को गलत इलाज का डर है।

Related Articles

Back to top button