Gurdaspur Blackout Time: रात 9 से सुबह 5 बजे तक गुरदासपुर में रहेगा ब्लैक आउट, भारत-पाक तनाव के बीच प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

गुरदासपुर: Gurdaspur Blackout Time: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच पंजाब के गुरदासपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। गुरदासपुर जिले में 8 मई से अगले आदेश तक रोजाना रात 9 से सुबह 5 बजे तक ब्लैक आउट रहा करेगा। सीमावर्ती इलाके में माहौल संवेदनशील होने के कारण केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यह फैसला लिया गया है। प्रशासन की ओर से ब्लैक आउट को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद घबराया पाकिस्तान, पीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
इस वजह से दिए गए ब्लैक आउट के आदेश
Gurdaspur Blackout Time: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गुरदासपुर पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित है और इसी वजह से वहां ब्लैक आउट करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से जारी ये आदेश अस्पतालों और सेंट्रल जेल पर लागू नहीं होगा। विभाग केंद्रीय जेल गुरदासपुर व अस्पतालों की खिड़कियां रोजाना 9 से अगले दिन सुबह 5 बजे तक बंद रहेगी। इसके आलावा सभी खिड़कियों अच्छी तरह से कवर करना होगा ताकि रौशनी की कोई किरण बाहर ना जा सके।
प्रशासन की तरफ से बताया गया कि, ब्लैकआउट का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को यह जागरूक करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि, अगर रात में दुश्मन देश की तरफ से हमला किया जाता है तो उसमे किस प्रकार बचा जा सके। इतना ही नहीं प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को भी निर्देश दिए हैं। वाहन चालकों को कहा गया है कि, अपनी गाड़ियों को वहीं रोक दें जहां वे उस समय मौजूद हों।
Breaking : पंजाब के गुरदासपुर जिले में 8 मई से अगले आदेश तक रोजाना रात 9 से सुबह 5 बजे तक ब्लैक आउट रहा करेगा। सेंट्रल जेल और हॉस्पिटलों पर ये आदेश लागू नहीं होंगे, लेकिन रात में उन्हें भी खिड़की–दरवाजे बंद रखने होंगे, ताकि रोशनी बाहर न जा पाए। गुरदासपुर, पाकिस्तान बॉर्डर पर है। pic.twitter.com/vSYBqk4PRn
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 8, 2025
पुलिस प्रशासन बनाए हुए निगरानी
Gurdaspur Blackout Time: पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने इस दौरान सड़कों पर निगरानी रखी और यह सुनिश्चित किया कि कहीं भी रोशनी न जले। लोगों को बताया गया कि ऐसे ब्लैकआउट अभ्यास आगे भी समय-समय पर किए जा सकते हैं ताकि आमजन को सतर्क रखा जा सके।