Uncategorized
रूंगटा के बर्खास्त प्राध्यापकों से मिले सिसोदिया
रजिस्टार से तुरंत बहाली के लिए किये मांग
भिलाई। अवैधानिक तरीके से बर्खास्त रुंगटा कॉलेज के शिक्षकों से धरने में बैठे लोगों से जन अधिकार परिषद के अरुण सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। शिक्षकों का पक्ष जानने के बाद प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए सौरभ रुंगटा से मुलाकात की।
इसके बाद छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्रिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार से मिलकर अपना पक्ष रखा और तुरंत बहाली की मांग की। साथ ही वैधानिक पक्ष से अवगत कराते हुए शीघ्र बहाली के लिए कहा। जिस पर रजिस्ट्रार ने विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए बहाली का आश्वाशन दिया। शिक्षकों ने कहा कि इसके बाद भी बहाली नहीं हुई तो सभी आमरण अनशन पर जाने का निर्णय लेंगे। प्रतिनिधि मंडल में आरबीके राव, फारूख खान, मौर्य, राणा आदि उपस्थित थे।