छत्तीसगढ़

सिविल डिफेंस स्टाफ की सतर्कता से नाबालिग बालिका को सुरक्षित परिजनों को सौंपा गया ।

सिविल डिफेंस स्टाफ की सतर्कता से नाबालिग बालिका को सुरक्षित परिजनों को सौंपा गया ।

बिलासपुर – 07 मई 2025 आज बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर एक सराहनीय उदाहरण देखने को मिला, जब सिविल डिफेंस स्टाफ की तत्परता एवं सतर्कता के चलते एक नाबालिग लड़की को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंपा गया।

घटना उस समय की है जब स्टेशन परिसर में ड्यूटी पर तैनात सिविल डिफेंस कर्मियों की नजर एक घबराई हुई नाबालिग बालिका पर पड़ी, जो अकेली तिरुपति एक्सप्रेस ट्रेन से अज्ञात स्थान की ओर जाने वाली थी। बिना समय गंवाए, ड्यूटी पर मौजूद सिविल डिफेंस स्टाफ ने बालिका से संवाद स्थापित कर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की । सिविल डिफेंस की महिला स्टाफ ने धैर्यपूर्वक बालिका से बातचीत की तथा उसकी मानसिक स्थिति को समझते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान किया। बातचीत के दौरान यह सामने आया कि लड़की अपने घर से बिना किसी को सूचना दिये बगैर निकली थी।
सिविल डिफेंस स्टाफ द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल काउंसलिंग की गई और मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित पुलिस एवं परिजनो से संपर्क स्थापित किया गया। उचित कार्रवाई करते हुए लड़की को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने सिविल डिफेंस की इस सतर्कता और संवेदनशील कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस की इस तत्परता और संवेदनशील कार्रवाई से एक नाबालिग बालिका को सुरक्षित उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । सिविल डिफेंस का यह प्रयास यात्रियों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के साथ ही स्टेशन को एक सुरक्षित स्थल बनाने में सहायक सिद्ध होगा ।

Related Articles

Back to top button