Operation Sindoor पर शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का बयान, ‘सरकार तय करे कि यह देश में आतंकवाद के अंत की शुरूआत है’

Himanshi Narwal on Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल कहती हैं, “मेरे पति रक्षा बलों में थे और वह शांति की रक्षा करना चाहते थे, निर्दोष लोगों की जान बचाना चाहते थे। वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि इस देश में नफरत और आतंक न हो। मैं सरकार की शुक्रगुजार हूं, लेकिन मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि इसे यहीं खत्म न करें। मैं चाहती हूं कि वे यह सुनिश्चित करें कि यह हमारे देश में आतंकवाद के अंत की शुरुआत है।”
हिमांशी ने 22 अप्रैल की उस खौफनाक रात को याद करते हुए बताया कि जब हमला हुआ, तब उनकी शादी को सिर्फ 6 दिन हुए थे। उन्होंने आतंकियों से रहम की अपील की थी, लेकिन आतंकियों ने कहा, इसका जवाब मोदी जी से लेना। आज सेना और मोदी सरकार ने उसी का जवाब दे दिया है।
VIDEO | Operation Sindoor: “My husband was in the defence forces and he wanted to protect the peace, protect the innocent lives. He wanted to make sure that there is no hatred and terror in this country. I am thankful to the government, but I request them not to end it here. I… pic.twitter.com/gLbZdHJ283
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2025
हिमांशी नरवाल ने कहा भारतीय सेना पर गर्व
शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल हनीमून मनाने पहलगाम गए थे। आतंकी हमले में पति लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। विनय करनाल शहर के सेक्टर 7 के रहने वाले थे। 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी, 18 अप्रैल को रिसेप्शन और 22 अप्रैल को विनय नरवाल की हत्या कर दी गई थी।
हिमांशी नरवाल ने कहा कि हमें खुशी है कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया गया, साथ ही हिमांशी ने कहा कि दुख भी है कि अब विनय और बाकी 26 भारतीय हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने उस कायराना हमले के दोषियों पर कार्यवाही की मांग की थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। हालांकि, उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया और उन्हें लेकर अभद्र टिप्पणियां की गईं, जिससे वह बहुत आहत हैं।
हमले के बाद उन्होंने दो घंटे तक अकेले युद्ध लड़ा
हिमांशी ने बताया कि हमले के बाद उन्होंने दो घंटे तक अकेले युद्ध लड़ा और उनके साथ 26 और महिलाएं भी थीं, जिन्हें उम्मीद थी कि सरकार और सेना उनके ज़ख्मों पर मरहम लगाएगी। आज की इस सर्जिकल एक्शन ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
read more: ट्रॉपिकल एग्रो ने धान फसल के लिए भारत का पहला दानेदार कीटनाशक ‘टैग स्टेम ली’ पेश किया
read more: कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से भारत को आयात बिल पर 1.8 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी : इक्रा