Uncategorized

CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन जिलों के दौरे पर, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

CM Mohan Yadav Tour | Image Source | IBC24

भोपाल: CM Mohan Yadav Tour: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन बेहद व्यस्त और महत्वपूर्ण रहेगा। वे तीन प्रमुख शहरों जबलपुर, रीवा और ग्वालियर का दौरा करेंगे और विभिन्न शासकीय व सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Read More: Hotel And Bar Licenses Suspended: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, राजधानी के 59 रेस्टोरेंट और बारों के लाइसेंस किए सस्पेंड, मचा हड़कंप 

CM Mohan Yadav Tour: मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे स्टेट हेंगर भोपाल से उड़ान भरकर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जबलपुर में वे बार एसोसिएशन चेंबर और मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे जबलपुर से रवाना होकर रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां वे जिला अदालत भवन और नवीन विश्राम भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वे रीवा में ‘माय रीवा सिटीजन एप’ का शुभारंभ करेंगे और विशिष्ट जनों से संवाद भी करेंगे।

Read More: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भारत को दी बड़ी चेतावनी, कहा सिंधु नदी पर बने किसी भी ढांचे को नष्ट कर देंगा पाकिस्तान 

CM Mohan Yadav Tour: मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव होगा ग्वालियर, जहां वे शाम 4:25 बजे पहुंचेंगे। ग्वालियर एयरपोर्ट पर वे उपराष्ट्रपति का स्वागत करेंगे और शाम 6:10 बजे उनके कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दिन का समापन वे शाम 7:30 बजे ग्वालियर के मेला परिसर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर करेंगे, जो विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र के आशीर्वाद समारोह के रूप में आयोजित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रात 9:30 बजे ग्वालियर से उड़ान भरकर वापस स्टेट हेंगर भोपाल लौटेंगे।

Related Articles

Back to top button