NTPC Green Energy Share Price: तेजी की ओर बढ़ा सरकारी कंपनी का ये स्टॉक, ब्रोकरेज हाउस ने बताया नया टारगेट – NSE: NTPCGREEN, BSE: 544289

NTPC Green Energy Share Price: शुक्रवार, 2 मई 2025 को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर में हल्की तेजी देखने को मिली। दोपहर 3:14 बजे तक यह स्टॉक 0.65% की बढ़त के साथ 101.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। ट्रेडिंग की शुरुआत में यह शेयर 101 रुपये पर खुला था और दिन में उच्चतम स्तर 102.34 रुपये तक पहुंचा। वहीं, शेयर ने शुक्रवार को 100.30 रुपये का न्यूनतम स्तर भी छुआ।
52-हफ्ते का प्रदर्शन
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 155.35 रुपये रहा है, जबकि न्यूनतम स्तर 84.55 रुपये रहा है। इसका मतलब है कि पिछले एक साल में इस शेयर में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। मौजूदा ट्रेडिंग कीमत के आधार पर कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 85,400 करोड़ रुपये हो चुका है।
कंपनी की स्थिति
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एनटीपीसी समूह की एक सब्सिडियरी है और यह कंपनी मुख्य रूप से ग्रीन एनर्जी यानी सौर और पवन ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है। हाल के महीनों में कंपनी की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ा है।
ब्रोकरेज की राय
Ventura Securities ने इस स्टॉक के लिए 150 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। मौजूदा कीमत के मुकाबले यह लगभग 48.41% की संभावित बढ़त दर्शाता है। इसलिए ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को इस शेयर को ‘BUY’ यानी खरीदने की सलाह दी है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।