Uncategorized

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश, देखें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo

रायपुर: CG Weather Update Today: प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को बीते दिनों हुई बारिश और आंधी-तूफ़ान के बाद राहत मिली थी। वहीं अगर शुक्रवार के मौसम के बारे में बताया जाए तो शुक्रवार को राजधानी रायपुर लोगों को ठंडक का एहसास हुआ, लेकिन शाम होते तक फिर से गर्मी बढ़नी शुरू हो गई थी। वहीं अगर आज शनिवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर से तेज आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और अंबिकापुर समेत कई इलाकों में एक बार फिर से तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Minor Girl Rape In Damoh: 8 साल की मासूम को पड़ोसी युवक ने बनाया हवस का शिकार, गंभीर हालत में इलाज जारी 

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश का यह दौर अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेगा। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में अचानक बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि, प्रदेश के कई इलाकों में अगले 2-3 दिनों तक तेज हवाओं के साथ अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बालोद, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Congress on Surgical Strike: कांग्रेस ने मोदी सरकार से फिर मांगे सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत.. भड़की भाजपा, कहा- “पाकिस्तान परस्त पार्टी” बन गया है विपक्षी दल

लोगों को मौसम विभाग ने दी चेतावनी

CG Weather Update Today: मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि, मौसम में यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवाओं के सक्रिय होने के कारण हुआ है, जिससे नमी बढ़ी और मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि, वे तेज हवाओं और संभावित अंधड़ के चलते सतर्क रहें खासकर खुले इलाकों और पेड़ों के नीचे खड़े वाहनों को सावधानीपूर्वक रखें।

Related Articles

Back to top button