Uncategorized

श्रीराम प्रॉपर्टीज का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा दोगुना होकर 48 करोड़ रुपये हुआ

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) रियल्टी फर्म श्रीराम प्रॉपर्टीज ने मंगलवार को बताया कि मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा दोगुना से अधिक होकर 47.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल पहले की समान अवधि में उसे 20.16 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में कुल आय बढ़कर 427.51 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 358.37 करोड़ रुपये थी।

वित्तवर्ष 2024-25 के दौरान, कंपनी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 77.30 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्तवर्ष में 75.42 करोड़ रुपये था। पिछले वित्तवर्ष में इसकी कुल आय 973.38 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्तवर्ष 2023-24 में 987.35 करोड़ रुपये थी।

श्रीराम प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी डेवलपर्स में से एक है। दक्षिण भारत में इसकी अच्छी मौजूदगी है।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

Related Articles

Back to top button