*23 मई को एथलेटिक्स एवं कबड्डी के लिए जिला स्तरीय ट्रायल*

बेमेतरा:- खेल एवं युवा कल्याण विभाग छ.ग.शासन द्वारा राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर में एथलेटिक्स एवं कबड्डी खिलाड़ियों के लिए खेल अकादमी (आवासीय) आरंभ की जा रही है, जिसमे अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेंईग किट दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उलब्ध करायी जायेगी।
खेल विभाग जिला बेमेतरा द्वारा जिला स्तरीय चयन ट्रायल कॉलेज मैदान बेमेतरा में 23 मई 2022 को सुबह 06.00 बजे से रखा गया है जिसमें जिले के 13 से 17 साल तक के एथलेटिक्स एवं कबड्डी के खिलाड़ी भाग ले सकते है। आयु की गणना 01 अप्रैल 2022 की स्थिति में की जायेगी। अभ्यर्थी को 5वीं अथवा 8वीं की अंकसूची एवं आधारकार्ड लेकर आना अनिवार्य है। जिला स्तरीय चयन ट्रायल में अंडर 14, अंडर 16, अंडर 17 तीनो वर्गो में खिलाड़ी का चयन राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के लिये किया जायेगा। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय चयन ट्रायल 25 से 27 मई तक रायपुर में भाग ले सकेगें। जिले के इच्छुक प्रतिभागी जिला स्तरीय चयन ट्रायल में निर्धारित तिथि व समय में उपस्थिति होकर अपना ट्रायल दे सकते है।