Uncategorized

CG Weather Update Today: प्रदेश के इन इलाकों में फिर आंधी-तूफ़ान के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

CG Weather Update Today/ Image Source: IBC24 Customized

रायपुर: CG Weather Update Today: प्रदेश में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को गुरूवार शाम थोड़ी राहत मिली है। प्रदेश में तेज आंधी-तूफ़ान के साथ जमकर बारिश हुई है। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से और बारिश होने से प्रदेश के कई शहरों के तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। वहीं आज के मौसम की बात की जाए तो आज भी मौसम खुशनुमा बना रहेगा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और अंबिकापुर समेत कई इलाकों में एक बार फिर से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू होगा इन राशि के जातकों का गोल्डन पीरियड, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी अपार धन की बारिश 

फिर होगी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में काफी कम है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों तक तेज हवाओं के साथ अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बालोद, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, बीजापुर समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 2nd May 2025: किसे मिलेगा कारोबार में बम्पर फ़ायदा तो किस राशि को बीमारी से छुटकारा?.. देखें कैसा रहेगा आज का राशिफल

मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

CG Weather Update Today: विशेषज्ञों का मानना है कि यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवाओं के सक्रिय होने के कारण हुआ है, जिससे नमी बढ़ी और मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे तेज हवाओं और संभावित अंधड़ के चलते सतर्क रहें खासकर खुले इलाकों और पेड़ों के नीचे खड़े वाहनों को सावधानीपूर्वक रखें।

Related Articles

Back to top button