Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले दिनेश मिरनिया के परिवार को मिलेगा 20 लाख रुपए, सीएम साय ने किया बड़ा ऐलान

रायपुर: Pahalgam terror attack पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का महौल है। भारत की मोदी सरकार ने एक के बाद एक सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध थोप दिए हैं। वहीं इस आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के सपूत दिनेश मिरनिया की दर्दनाक हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। दिनेश की शहादत पर जहां एक ओर पूरे राज्य में शोक की लहर है, वहीं दूसरी ओर गुस्से का माहौल भी है।
Pahalgam terror attack इस बीच राज्य सरकार ने शहीद दिनेश मिरनिया के परिवार के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने शहीद दिनेश मिरनिया के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि पूरा प्रदेश इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकियों ने अचानक हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। हमले में मारे गए लोगों में से 1 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निवासी थे।