Uncategorized

Jabalpur Dowry Case: दहेज दोगे तो होगी शादी… युवती ने कहा- जेल मिलेगा जनाब! फिर पहुंच गई थाने, दूल्हा पक्ष ने मांगे थे 11 लाख और लग्जरी कार

Jabalpur Dowry Case | Image Source | IBC24

जबलपुर: दहेज लोभियों के खिलाफ एक साहसी कदम उठाते हुए जबलपुर की स्वाति नाम की युवती ने समाज को एक नई राह दिखाई है। स्वाति की शादी शैलेन्द्र झारिया नामक शिक्षक से तय हुई थी और हाल ही में सगाई भी संपन्न हुई थी। लेकिन सगाई के बाद ही वर पक्ष ने अपने लालच का असली चेहरा दिखा दिया।

Read More : MP Weather Update Today: एमपी में बदलेगा मौसम का मिजाज! अगले 36 घंटे में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, इन जिलों में अलर्ट जारी

शैलेन्द्र झारिया और उसके परिवार ने विवाह से पहले ही युवती के घरवालों के सामने 11 लाख रुपए नकद और एक लग्जरी कार की मांग रख दी। इस बेशर्मी भरी मांग से आहत होकर स्वाति ने न केवल शादी से साफ इनकार कर दिया, बल्कि पूरे मामले को लेकर अपने परिवार के साथ थाने पहुंच गई।

Read More : TIT College MMS Scandal Update: कॉलेज हॉस्टल में चल रहा ‘रेशमी जाल’, दरिंदों के मोबाइल-लैपटॉप ने खोला हवस का खौफनाक सच

स्वाति की शिकायत पर गोहलपुर थाना पुलिस ने दूल्हा शैलेन्द्र झारिया और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read More : Dulha Dulhan Car Fire News: जलते-जलते बची जान! शादी से लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की चलती कार में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, 7 लोग थे सवार

स्वाति का यह साहसिक कदम आज की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बन गया है। जहां अक्सर समाजिक दबाव में लड़कियां चुप रह जाती हैं वहीं स्वाति ने दहेज के खिलाफ न सिर्फ आवाज उठाई बल्कि कानूनी रास्ता भी अपनाया। गोहलपुर थाना प्रभारी के अनुसार युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी पक्ष पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button