देश दुनिया

अच्‍छी खबर: देश में Covid-19 केस दोगुने होने का समय 3 दिन से बढ़कर 10 दिन हुआ | doubling rate of coronavirus cases in india is now 10 days due to covid 19 lockdown | nation – News in Hindi

अच्‍छी खबर: देश में Covid-19 केस दोगुने होने का समय 3 दिन से बढ़कर 10 दिन हुआ

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई कमी.

लॉकडाउन (lockdown) से पहले देश में हर 3 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले दोगुने हो रहे थे.

नई दिल्‍ली. देश में एक ओर जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब राहत की भी खबरें आने लगी हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Covid 19) के 419 मरीज ठीक हुए हैं. साथ ही अब देश में कुल 4,749 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से ठीक होने की दर भी बढ़कर 25.57 फीसदी हो गई है. इसके अलावा राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दोगुने (Covid 19 doubling rate) होने का समय भी अब बढ़ गया है. अब 10 दिन में देश में कोविड 19 केस दोगुने हो रहे हैं.

शुक्रवार को सरकार के मंत्रालयों की ओर से हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जानकारी दी गई कि देश में 23 मार्च से पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने का समय 3 दिन मापा गया था. इसके बाद लॉकडाउन लागू किया गया, जिसके परिणाम बाद में दिखने शुरू हुए. 29 मार्च को केस दोगुने होने का समय बढ़कर 5 दिन हो गया. इसके बाद 6 अप्रैल से देश में हर 10 दिन में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं. अगर देश में लॉकडाउन ना लगाया गया होता तो आशंका जताई गई है क‍ि इस समय देश में कोरोना के 73,400 केस सामने आ गए होते.

 

वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में 1684 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 23,077 हो गई है. देश में अब तक 718 लोगों की मौत हुई है. पिछले 28 दिनों में देश में 15 और जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया. अब तक देश के 80 जिले ऐसे हैं, जिनमें पिछले 14 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के एक भी नया केस नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: देश में 24 घंटे में कोरोना के 1,684 नए केस, कुल मामले 23,077, ठीक होने की दर 25.57%

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 24, 2020, 4:55 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button