Uncategorized

Chakubaji In Bhilai: आदतन अपराधी पर दो युवकों ने किया चाकू से वार, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल

Chakubaji In Bhilai/ Image Credit: IBC24 File Photo

भिलाई: Chakubaji In Bhilai: दुर्ग जिले के भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र के संजयनगर में फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यहां आदतन बदमाश राहुल सिंग पर दो लोगों ने मिलकर चाकू से हमला कर दिया। घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। जिस युवक पर हमला हुआ है वह आदतन बदमाश है और हाल ही में जेल से छूटकर आया है। इधर युवक पर हमला कर आऱोपी फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: Girl High Voltage Drama Video: बीच सड़क पर लड़की का हाईवोल्टेज हंगामा! युवक के एक शब्द से भड़की, कार पर चढ़कर लिया ऐसा बदला कि हर कोई देखता रह गया

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Chakubaji In Bhilai: चाकूबाजी की घटना में घायल राहुल को खून से लतपथ देख परिजन उसे सीधे सुपेला स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। घटना की खबर लगते ही सुपेला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंच गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। क्राइम डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है, आऱोपी के पकड़ में आते ही घटना की सच्चाई सामने आएगी, लेकिन पीड़ित हत्या का आऱोपी रहा है और हाल ही में जमानत पर छूट कर आया था।

Related Articles

Back to top button