Bijapur Naxal Operation Video: बीजापुर की पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ महायुद्ध! कर्रेगुट्टा पर 20 हज़ार जवानों का कब्जा, हेलीकॉप्टर से उतरे वीर, चारों ओर से घिरे नक्सली

बीजापुर: Bijapur Naxal Operation Video: छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में चल रहे कर्रेगुट्टा ऑपरेशन का आज नौवां दिन है और यह अब तक का सबसे बड़ा सुरक्षा अभियान बनता जा रहा है। इस ऑपरेशन में CRPF, DRG, कोबरा, STF और BSF समेत 20,000 से ज़्यादा सुरक्षाबलों के जवान शामिल हैं।
Bijapur Naxal Operation Video: सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है और अब अभियान निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। कई वांछित और बड़े नक्सल नेताओं को घेरे में लेने की जानकारी मिल रही है। पहाड़ी इलाके में की जा रही यह कार्रवाई बेहद संवेदनशील मानी जा रही है जहां दुर्गम रास्तों और घने जंगलों में माओवादी सक्रिय हैं।
बीजापुर से इस वक्त की बड़ी खबर || LIVE
@BijapurPolice | #Bijapur | #chhattisgarh
— IBC24 News (@IBC24News) April 30, 2025
Bijapur Naxal Operation Video: ऑपरेशन से जुड़ा एक अहम वीडियो सामने आया है जिसमें हेलीकॉप्टर से जवानों को उतरते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि सुरक्षा बल हर एंगल से ऑपरेशन को अंजाम देने में जुटे हैं चाहे वह हवा से हो या ज़मीन से। पिछले कुछ दिनों में इस इलाके में कई मुठभेड़ों की खबरें सामने आ चुकी हैं और माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों को इस अभियान में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है।