Uncategorized

IPO Watch: IPO के मैदान में उतरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी, निवेश से पहले जानें प्राइस बैंड

(IPO Watch, Image Source: Meta AI)

IPO Watch: इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का IPO, 28 अप्रैल को खुल चुका है और यह 30 अप्रैल को बंद होगा। यह फरवरी के बाद मेनबोर्ड में आने वाला पहला बड़ा IPO है। कंपनी इस ऑफर से कुल 2,980.76 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके पहले ही एंकर निवेशकों से 1,340.03 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं।

प्राइस बैंड और शेयर डिटेल

IPO के लिए प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक लॉट में 46 शेयर होंगे। इस ऑफर में 8.18 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1.11 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे। हालांकि, कंपनी के बड़े शेयरधारक हीरो मोटोकॉर्प (40% हिस्सेदारी) इसमें अपने शेयर नहीं बेच रहा है।

शेयरों का आवंटन और लिस्टिंग

IPO के शेयरों का आवंटन 2 मई को होगा और 6 मई को BSE व NSE पर लिस्टिंग होगी। इस ऑफर का 75% हिस्सा संस्थागत निवेशकों, 10% रिटेल निवेशकों, और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है। प्रमुख बुक रनिंग मैनेजर में एक्सिस कैपिटल, HSBC, JM फाइनेंशियल, और नोमुरा शामिल हैं।

IPO से जुटाई गई रकम का उपयोग

कंपनी IPO से मिले पैसे का उपयोग महाराष्ट्र में नया EV प्लांट बनाने, कर्ज चुकाने, रिसर्च, मार्केटिंग, और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों में करेगी। विशेषज्ञों की राय बंटी हुई है। SBI सिक्योरिटीज ने फिलहाल निवेश टालने, जबकि वेंचुरा सिक्योरिटीज ने लिस्टिंग गेन के लिए निवेश की सिफारिश की है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button