बिजली बिल कम करने के नाम पर आम जनता से ठगी का मामला, फर्जी कर्मचारी ने मांगे पैसे”

“बिजली बिल कम करने के नाम पर आम जनता से ठगी का प्रयास, फर्जी कर्मचारी ने मांगे पैसे”
मुंगेली । बिजली बिल कम करवाने के नाम पर आम जनता से ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने खुद को मुंगेली बिजली विभाग का कर्मचारी बताते हुए एक उपभोक्ता से संपर्क किया। उपभोक्ता को बताया गया कि उसका बिजली बिल ₹67,640 हो गया है, जिसे सेटलमेंट के जरिए कम कराया जा सकता है। इसके एवज में कर्मचारी ने उपभोक्ता से अपने बारकोड पर ₹6,460 भेजने की मांग की।
कर्मचारी ने भरोसा दिलाया कि राशि जमा होते ही उपभोक्ता का बकाया बिल पूरी तरह निपटा दिया जाएगा। आम जनता को ऐसे झांसे में फंसाकर ठगने की यह घटना तेजी से चर्चा में है। बिजली विभाग ने इस तरह की किसी भी सुविधा से इनकार किया है और जनता को सावधान रहने की सलाह दी है।
बिजली विभाग की चेतावनी:
बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि विभागीय सेटलमेंट या किसी भी तरह की बिल संबंधित प्रक्रिया के लिए किसी कर्मचारी द्वारा सीधे पैसे मांगना नियम विरुद्ध है। सभी भुगतान केवल अधिकृत माध्यमों से ही किए जाने चाहिए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट नजदीकी बिजली कार्यालय या पुलिस में करें।
आम जनता से अपील:
बिजली बिल संबंधी सभी कार्य विभागीय पोर्टल या अधिकृत काउंटर के माध्यम से ही कराएं।
किसी भी व्यक्ति के निजी बारकोड या अकाउंट में भुगतान न करें।
किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।