Bilawal Bhutto Threats to India: ‘सिंधु में बहेगा खून…’ भारत ने पानी रोका तो बौखलाए बिलावल भुट्टो, कर दी औकात से बड़ी बात

इस्लामाबाद: Bilawal Bhutto Threats to India पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इतना ही नहीं इस घटना को लेकर दुनिया भर में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है। इस घटना के बाद भारत की ओर से एक्शन लेते हुए सिंधू और शिमला समझौता रद्द कर दिया गया है। साथ ही पाकिस्तान से आए भारत आए लोगों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। भारत सरकार की ओर से लिए गए एक्शन के बाद पाकिस्तानी नेता बौखलाए हुए हैं और भारत को धमकी देने लगे हैं।
Bilawal Bhutto Threats to India गीदड़ भभकी देने वाले पाकिस्तानी नेताओ में एक नाम बिलावल भुट्टो का है, जिन्होंने भारत को धमकी देते हुए खून की नदियां बहाने की बात कही है। दरअसल एक रैली को संबोधित करते हुए पीपीपी प्रमुख ने कहा,” मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर यह साफ कर देना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी.. या तो इस नदी का पानी बहेगा या फिर उनका खून, जो हमारी नदी को हमसे छीनना चाहते हैं।”
बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच में समझौता हुआ था। इस समझौते में भारत कह चुका है कि सिंधु नदी पाकिस्तान की है। आज मोदी कहते हैं कि हम इस समझौते को नहीं मानते हैं। ऐसा नहीं हो सकता। यह बात कोई नहीं मानेगा। पाकिस्तान की जनता नहीं मानेगी और न ही भारत की जनता हमारे ऊपर होता यह अत्याचार नहीं बर्दाश्त करेगी।
पाक नेता ने भारत के ऊपर आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर थोपने का आरोप लगाया। भुट्टो ने कहा कि कश्मीर में आतंकी हमला हुआ है। हम सभी ने उसकी निंदा की है। हमने कहा भी कि पाकिस्तान को खुद आतंकवाद से पीड़ित है लेकिन भारत ने हमारे ऊपर ही इसका आरोप लगा दिया। मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि अगर आपकी जनसंख्या ज्यादा है आप बड़े देश हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप कोई भी फैसला मन मुताबिक ले लेंगे। पाकिस्तान की जनता गैरतमंद है.. बहादुर है वह अपने हकों की रक्षा करना जानती है।
बिलावल भुट्टो ने कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं अपने आप को हजारों साल पुरानी सभ्यता का बताते हैं। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आज जहां हम खड़े हैं वही पर सिंधु घाटी सभ्यता का जन्म हुआ था। हम इस सभ्यता के असली वारिस हैं। हम इस दरिया के असली वारिस हैं। पाकिस्तानी पंजाब में शहबाज शरीफ सरकार के साथ मिलकर सरकार चला रहे भुट्टो ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री शरीफ को यह बता देना चाहता हूं कि राज्य के मसलों में शायद हमारी सोच एक जैसी न हो लेकिन पाकिस्तान के हक के लिए हम उनके फैसले के साथ हैं।
सिंधु हमारा था और सिंधु हमारा रहेगा।
सिंधु में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर सिंधु में उनका खून बहेगा।
: बिलावल भुट्टो, पाकिस्तानी नेता
आप बिलावल भुट्टो को क्या कहना चाहेंगे? pic.twitter.com/KpVJxn80JH
— Panchjanya (@epanchjanya) April 25, 2025