Uncategorized

Donald Trump on Pahalgam Terror Attack: ‘मैं भारत और पाकिस्तान दोनों के बहुत करीब…’ पहलगाम आतंकी हमले पर आया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान

Donald Trump on Pahalgam Terror Attack | Image- ANI News

नई दिल्ली: Donald Trump on Pahalgam Terror Attack: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने इस हमले को बुरा हमला बताया है। रोम जाते समय एयरफोर्स वन विमान में एक सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव रहा है और दोनों देश इसे आपस में ही सुलझा लेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं। कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं। कश्मीर एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से, वह एक बुरा हमला था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘उस सीमा पर 1500 सालों से तनाव है। यह हमेशा से ऐसा ही रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे किसी न किसी तरह से इसका हल निकाल लेंगे। मैं दोनों नेताओं को जानता हूं। पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन हमेशा से रहा है।’

यह भी पढ़ें: Rojgar Mela: युवाओं को पीएम मोदी की सौगात…50 हजार से भी ज्यादा लोगों को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 

22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

Donald Trump on Pahalgam Terror Attack:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले 27 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। यह हमला 2019 के पुलवामा बम विस्फोट के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक है. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करना और अटारी चौकी को तत्काल बंद करना शामिल है। इसके अलावा बीएसएफ ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाले रिट्रीट समारोह को काफी हद तक छोटा करने का भी फैसला किया है। भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Related Articles

Back to top button