All School Close: 15 जून तक बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल, इस वजह से जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

सारंगगढ़: All School Close इन दिनों देश के कई हिस्सों में गर्मी की लहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। तापमान इतना बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। वहीं बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां आए दिन तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासने स्कूली बच्चों के लिए छुट्टी भी घोषित कर दी है।
All School Close जिला प्रशासन ने आज से जिले के सभी स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक गर्मी की छुट्टियाँ घोषित कर दी हैं। दरअसल, बिलाईगढ़ जिले में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और दोपहर के समय लू चलने की स्थिति बन रही है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया।
जारी आदेश के अनुसार 25 अप्रैल से लेकर 15 जून तक जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी। इस दौरान स्कूलों में कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी और सभी विद्यार्थियों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।