Uncategorized

Anti Naxal Operation Chhattisgarh: बस्तर में भीषण गर्मी बनी नक्सल ऑपरेशन में चुनौती.. करीब 15 जवान बीमार, भेजे गए अस्पताल, इलाज जारी

Biggest Anti Naxal Operation Chhattisgarh

Biggest Anti Naxal Operation Chhattisgarh: जगदलपुर: बस्तर में छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने माओवादियों के खिलाफ अबतक का सबसे ऑपरेशन लांच किया है। इस अभियान में करीब 20 हजार जवान शामिल है। करीब 50 घंटो से जारी इस ऑपरेशन में जवानों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि गर्मी से 15 जवानों की तबियत बिगड़ गई है, जिन्हें संभवतः वेंकटापुरम अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सभी का इलाज जारी है।

Read More: MP IT & Agriculture Conclave: किसानों के लिए नई पहलें, आईटी कॉन्क्लेव के बाद होगा एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव का आयोजन, शुरू हुई तैयारियां

जारी है माओवाद के खिलाफ आखिरी लड़ाई

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान शुरू किया है। तेलंगाना की सीमा से लगे उसूर थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में यह ऑपरेशन पिछले 55 घंटे से जारी है। इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन आने वाले तीन दिनों तक अनवरत जारी रहेगा।

100 से ज्यादा IED निष्क्रिय

Biggest Anti Naxal Operation Chhattisgarh: सूत्रों के अनुसार, इस दौरान नक्सलियों द्वारा बड़े स्तर पर लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को देखते हुए सुरक्षा बल बेहद सतर्कता से आगे बढ़ रहे हैं। अब तक 100 से अधिक आईईडी मिलने की बात सामने आई है, जिन्हें जवानों को निशाना बनाने के मकसद से बिछाया गया था। फिलहाल इलाके में बारूदी सुरंगों को हटाने का काम जारी है।

ऑपरेशन का सेंटर पॉइंट करेगुट्टा पहाड़ है। यह तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है। खुफिया जानकारी के अनुसार, इस इलाके में माओवादियों के कई शीर्ष कमांडर और कैडर मौजूद हैं। सुरक्षा बलों ने ड्रोन और सैटेलाइट के जरिए इलाके पर लगातार निगरानी रखी हुई है।

Read More: Road Accident in Sagar: दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

Biggest Anti Naxal Operation Chhattisgarh: इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), कोबरा बटालियन और तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स शामिल हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र से भी सी-60 कमांडो इस ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button