Uncategorized

HCL Share Price: तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी ने बांटा मुनाफा! 900% डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट देखें – NSE: HCLTECH, BSE: 532281

(HCL Share Price, Image Source: IBC24)

HCL Share Price: देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। मार्च 2025 को खत्म हुई इस तिमाही में कंपनी को 4,307 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 8% ज्यादा है। साल 2024 की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,986 करोड़ रुपये था।

शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

कंपनी ने नतीजों के साथ 18 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल 2025 तय किया गया है और डिविडेंड का भुगतान 6 मई 2025 को किया जाएगा। एचसीएल टेक ने बताया कि यह लगातार 89वीं तिमाही है जब कंपनी ने डिविडेंड दिया है। इस साल कुल मिलाकर 60 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया जा चुका है।

ऑपरेटिंग आय और पूरे साल का प्रदर्शन

इस तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग आय 6% बढ़कर 30,246 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 28,499 करोड़ रुपये थी। हालांकि यह तिमाही आमतौर पर आईटी कंपनियों के लिए कमजोर मानी जाती है, लेकिन फिर भी कंपनी ने स्थिर प्रदर्शन किया। पूरे आर्थिक वर्ष में एचसीएल की कुल आमदनी 1,17,055 करोड़ रुपये रही, जो कि 6.5% की बढ़त है। वहीं, पूरे साल का शुद्ध लाभ 17,390 करोड़ रुपये रहा, जो 10.8% ज्यादा है।

शेयरों का हाल और मार्केट कैप

नतीजों से पहले एचसीएल टेक का शेयर 0.26% बढ़कर 1,486 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि साल 2025 में अब तक कंपनी का स्टॉक 22.28% की गिरावट दिखा चुका है। लेकिन पिछले 5 ट्रेडिंग दिनों में 5.26% की तेजी आई है। कंपनी का मार्केट कैप 4.01 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो इसे भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों में बनाए रखता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button