India Big Action On Pakistan: पाक पर डिजिटल स्ट्राइक! भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट, IT मंत्रालय के सख्ती के बाद कारवाई

नई दिल्ली: India Big Action On Pakistan: भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल को देश में ब्लॉक कर दिया है। अब यह अकाउंट भारत में किसी भी यूज़र को दिखाई नहीं देगा। यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई है जिसमें पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठे थे।
सूत्रों के अनुसार, भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and IT) ने X (Twitter) से औपचारिक रूप से अनुरोध किया था कि पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया जाए। मंत्रालय का मानना था कि यह हैंडल देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिहाज से खतरा पैदा कर सकता है और साथ ही देश विरोधी प्रचार में भी शामिल हो सकता है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार का रुख और भी सख्त हो गया है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था और इसके पीछे पाकिस्तान-प्रेरित आतंकवाद की आशंका जताई जा रही है। उसी के तहत अब भारत सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी कड़ा कदम उठाया है फिलहाल, अगर भारत में कोई यूज़र पाकिस्तान सरकार के X हैंडल को एक्सेस करने की कोशिश करता है तो उसे “This account has been withheld in India” जैसा संदेश दिखाई देता है।
सरकारी सूत्रों का कहना है कि यह कदम भारत की साइबर सुरक्षा नीति और राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, और भविष्य में भी ऐसे अकाउंट्स पर निगरानी जारी रहेगी, जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं।