Heatwave Alert In MP: 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में लू का अलर्ट किया जारी

भोपाल। Heatwave Alert In MP: इन दिनों देशभर में भीषण गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में लू चलने की चेतावनी जारी की है, जिसमें 21 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बढ़ते तापमान की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
बता दें कि, पिछले 24 घंटे में भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रतलाम में पारा 44.2 डिग्री और छिंदवाड़ा में 41.0 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा, 26 और 27 अप्रैल को छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी जिलों में बादल छाने, गरज-चमक और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है।
लू का अलर्ट जारी
Heatwave Alert In MP: मौसम विभाग ने बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, पांढुरना, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।