Uncategorized
जमीन आंवटन में फर्जीवाड़ा, स्मृति गृह निर्माण सोसाइटी के खिलाफ हाईकोर्ट में लगी याचिका

भिलाई। जिला सहकार भारती समिति के सदस्यों का कहना था कि स्मृति नगर गृह निर्माण सोसायटी के मामले को सहकारी भारती के सदस्यों ने उठाया है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट की अनुमति के बगैर सोसाइटी की ईडब्ल्यूएस की जमीन के फर्जी आवंटन के खिलाफ रजिस्ट्रार फम्र्स एवं संस्थाएं में शिकायत के साथ ही 3 दिसंबर को हाईकोर्ट बिलासपुर में याचिका भी दायर की गई है। याचिका दायर करने का उद्देश्य न्यायालय के माध्यम से भ्रष्टाचारियों के नामों को उजागर करना है ।