Uncategorized

Ghaziabad Road Accident: 2 लोगों की मौत, सात की हालत गंभीर, खड़ी गाड़ी को तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर

Ghaziabad Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo

गाजियाबाद: Ghaziabad Road Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पातल भेजवाया। पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: CM Sai on Terror Attack: सीएम साय ने बताया, “प्रदेश के एक व्यवसाई की भी पहलगाम में हत्या.. पीड़ित परिवार के सम्पर्क में है शासन-प्रशासन”.. आप भी सुनें

सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को कार ने मारी टक्कर

Ghaziabad Road Accident:  इस सड़क हादसे के बारे में जानकारी देते हुए वेव सिटी की कार्यवाहक सहायक पुलिस आयुक्त प्रियाश्री पाल ने बताया कि, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक कार का चालक अपनी गाड़ी का पंक्चर टायर बदल रहा था तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों कारों के चालकों समेत कुल नौ लोग जख्मी हो गये।

पाल ने बताया कि, घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से दोनों वाहन चालकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पाल ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। बाकी सात घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button